COVID-19 Assam Update: असम में कोरोना के नये मामले, संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी

डीएन ब्यूरो

असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 42 नये मामले सामने आने के कारण राज्य में इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 157 हो गी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुवाहाटी: असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 42 नये मामले सामने आने के कारण राज्य में इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 157 हो गी है।

यह भी पढ़ें | देश में कोरोना से 50 की मौत, 1965 संक्रमित

राज्य में एक दिन में इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी मामले क्वारंटीन केंद्र में दर्ज किये गये हैं और जिन लोगों को संक्रमित पाया गया है, उनकी यात्रा करने के इतिहास हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से छह मामले दोपहर में तथा दोपहर से आधे घंट पहले 14 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं शाम के समय छह और उसके एक घंटे के दौरान 13 मामले तथा देर शाम को तीन और मामले दर्ज किये गये और इस तरह से नये मामलों की संख्या 42 हो गई। उन्होंने बताया कि इनमें से 17 लोग हाल ही में सूरत से लौटे हैं।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | COVID-19 Update: कोरोना से दुनिया में 41,355 मौतें, 838445 संक्रमित










संबंधित समाचार