कुशीनगर: पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सपा के एक प्रदर्शन के चलते पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:
कुशीनगर: पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कल तहसील परिसर में डीजल और पेट्रोल की मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान एक सभा भी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने राधेश्याम और उनके 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने निषेधाज्ञा के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हाटा के कोतवाल इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि आज सुबह केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: सीएम योगी ने की टीकाकरण अभियान की शुरूआत
पूर्व राज्यमंत्री डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ और छोटी गंडक से अवैध बालू खनन रोकने की मांग को लेकर बैलगाड़ी से तहसील परिसर पहुंचे थे। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर भीड़ के साथ लौटे थे। पुलिस ने इसे निषेधाज्ञा का उल्लंघन करार देते हुए उनके और समर्थकों के खिलाफ धारा-188 व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसमें केवल पूर्व मंत्री को नामजद किया गया है, शेष 50 कार्यकर्ताओं के नाम व पते अज्ञात हैं।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर में संपत्ति के लालच में दंपति की गला काटकर हत्या