गुजरात : ट्रक में आग लगने से दंपति, छह साल की बेटी और 150 भेड़-बकरियों की जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

अरावली: गुजरात के अरावली जिले में सोमवार को एक हाई-टेंशन तार की चपेट में आने के बाद एक ट्रक में आग लग गई, जिससे उसमें सवार दंपति, उनकी छह साल की बेटी और 150 भेड़-बकरियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

छह साल की बेटी और 150 भेड़-बकरियों की जलकर मौत
छह साल की बेटी और 150 भेड़-बकरियों की जलकर मौत


अरावली: गुजरात के अरावली जिले में सोमवार को एक हाई-टेंशन तार की चपेट में आने के बाद एक ट्रक में आग लग गई, जिससे उसमें सवार दंपति, उनकी छह साल की बेटी और 150 भेड़-बकरियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

टिनटोई थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बामनवाड गांव में सोमवार को सुबह करीब नौ बजे वाहन में आग लग गई, जिसमें राजस्थान के रहने वाले एक चरवाहा परिवार के तीन सदस्यों और उनके मवेशियों की जलकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | गुजरात: भावनगर के अस्पताल में लगी आग, ICU में भर्ती थे 70 से अधिक मरीज

उपनिरीक्षक कोमल राठौड़ ने बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब ट्रक चालक ने वाहन को एक चारागाह की ओर मोड़ा और वहां से एक हाईटेंशन तार जा रहा था।

राठौड़ ने बताया, ''ट्रक, हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और शॉर्ट-सर्किट होने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे परिवार के तीनों सदस्यों और 150 भेड़-बकरियों की मौत हो गई।''

यह भी पढ़ें | गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, धमाके के बाद कारखाने में लगी आग, दो लोगों की मौत, 12 झुलसे

उन्होंने बताया कि दंपति की उम्र 25 से 30 वर्ष थी और उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

 










संबंधित समाचार