Maharashtra: 'गजवा-ए-हिंद' मामले में NIA ने नागपुर में दो जगहों पर छापेमारी

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कथित आतंकी मॉड्यूल 'गजवा-ए-हिंद' की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दो जगहों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

'गजवा-ए-हिंद' मामले में एनआईए ने दो जगहों पर छापेमारी (फाइल)
'गजवा-ए-हिंद' मामले में एनआईए ने दो जगहों पर छापेमारी (फाइल)


महाराष्ट्र: नागपुर जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कथित आतंकी मॉड्यूल 'गजवा-ए-हिंद' की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दो जगहों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मध्य नागपुर के सतरंजीपुरा और गवलीपुरा तथा वाठोडा इलाकों में सुबह पांच बजे छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें | ISIS की आतंकी साजिश के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन; देश भर में 41 ठिकानों पर छापेमारी, कई गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एनआईए ने जांच के सिलसिले में तीन लोगों से पूछताछ की और उन्हें नोटिस दिया। इनमें से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जो सतरंजीपुरा का निवासी है।'

एनआईए के अनुसार, 'गजवा-ए-हिंद' व्हाट्सएप ग्रुप एक पाकिस्तानी नागरिक ने बनाया था। इसका उद्देश्य हिंसक तरीकों से भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र में बदलने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाना था।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र और कर्नाटक में आईएसआईएस के कई ठिकानों पर छापेमारी, मॉड्यूल का नेता समेत 15 सदस्य गिरफ्तार










संबंधित समाचार