Rahul On Petrol Prices: पेट्रोल,डीजल के दाम बढ़ाना अन्याय- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें क्रमश: 10 और 13 प्रति लीटर बढाने के सरकार के फैसले को अन्यायपूर्ण और ‘आर्थिक राष्ट्रद्रोह’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से लड़ रही देश की जनता के हित में यह फैसला तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें क्रमश: 10 और 13 प्रति लीटर बढाने के सरकार के फैसले को अन्यायपूर्ण और ‘आर्थिक राष्ट्रद्रोह’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से लड़ रही देश की जनता के हित में यह फैसला तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
कोरोनावायरस से जारी लड़ाई हमारे करोड़ों भाइयों और बहनों के लिए गंभीर आर्थिक कठिनाई का कारण बन रही है। इस समय, कीमतें कम करने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर 10-13 ₹ प्रति लीटर कर बढ़ाने का सरकार का निर्णय अनुचित है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। pic.twitter.com/yMvYHK12V4
यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम, शराब पर भी बढ़ा वैट
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2020
गांधी ने ट्वीट किया “कोरोना वायरस से जारी लड़ाई हमारे करोड़ों भाइयों और बहनों के लिए गंभीर आर्थिक कठिनाई का कारण बन रही है। इस समय, कीमतें कम करने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर 10-13 रुपए प्रति लीटर कर बढ़ाने का सरकार का निर्णय अनुचित है और इसे वापस लिया जाना चाहिए।”(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Economy: मुंबई में पेट्रोल फिर 80 रुपये पर