सड़क दुर्घटना : आरोपी कंटेंट राइटर नोएडा में गिरफ्तार
तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए कंपनी से लौट रहे आठ कर्मचारियों को टक्कर मारकर घायल करने वाले चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी थी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए कंपनी से लौट रहे आठ कर्मचारियों को टक्कर मारकर घायल करने वाले चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी थी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हुये इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल ने मंगलवार की रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, दो अन्य घायल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान पटना के रहने वाले फ्रीलांस कंटेंट राइटर पीयूष कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में किराये के फ्लैट पर रहता था।
उन्होंने बतायाकि हादसे के बाद वह बिहार चला गया था, किसी काम से जब वह दोबारा नोएडा आया तो मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे सेक्टर-91 स्थित पार्क से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Cyber Crime in UP: यूपी में 1 करोड़ 56 लाख रुपये की साइबर ठगी, जानिये अपराधियों ने कैसे लगाया चूना