मजबूत वैश्विक रुख से शेयर बाज़ार में तेजी, सेंसेक्स 122 अंक चढ़ा, निफ्टी 9143 पर बंद

डीएन ब्यूरो

अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की बदौलत घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ बंद देखने को मिला है। हालांकि बाजार की शुरुआत थोड़ी सुस्त हुई थी लेकिन दिन चढ़ने के साथ बाजार में तेजी बढ़ती गई। निफ्टी 9150 के थोड़ा नीचे बंद हुआ है वहीं सेंसेक्स 29500 के ऊपर बंद हुआ।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: वैश्विक स्तर पर मजबूत रूख के बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 121.91 अंक चढक़र 29,531.43 के स्तर पर बंद हुआ जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 43.00 अंक चढक़र 9,143.80 के स्तर पर बंद हुआ।  शुरूआती कारोबार में तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 84.29 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,494.44 अंक पर खुला। पिछले सत्र में सेंसेक्स में 172.37 अंक की तेजी आई थी।

हालांकि बुधावर को सुप्रीम कोर्ट के 1 अप्रैल से देश में बीएस-3 वाहनों पर बैन लगाने के फैसले के चलते ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली जिसके चलते ऑटो सेक्टर गिरावट के लाल निशान के साथ 0.43 फीसदी नीचे बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें | सेंसेक्स में 241 अंकों की उछाल

निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला और एक शेयर सपाट बंद हुआ है। लिहाजा 30 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है। गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.68 फीसदी, सन फार्मा 1.80 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। ग्रासिम 0.91 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 0.82 फीसदी नीचे बंद हुआ है।

 

यह भी पढ़ें | शेयर बाजार की 5 सप्ताह की तेजी पर लगा ब्रेक










संबंधित समाचार