सुपारी लेकर हत्या करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को यूपी एसटीएफ ने दबोचा, पिस्टल, तमंचे और कारतूस बरामद

डीएन संवाददाता

यूपी के अयोध्या जिले के टाप 10 हिस्ट्रीशीटर पर कार्यवाही करते हुये एसटीएफ ने 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की है। इनके पास से पिस्टल,तमंचे और काफी मात्रा मे कारतूस भी मिले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

गिरफ्त में अपराधी
गिरफ्त में अपराधी


लखनऊ: अयोध्या जिले के गोसाईगंज के टाप 10 मे शामिल हिस्ट्रीशीटर अवध नारायण सिंह को मऊ जिले से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।इसके दूसरे 3 साथी भी पकड़े गए हैं। जिनके नाम रविशंकर चौहान, दयानंद सिंह, सिंहासन चौहान हैं।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: UP STF नेऑनलाइन रेल टिकटों की अवैध बुकिंग करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

एसटीएफ को जानकारी मिली थी मऊ जिले के गांव धुस दुबारी निवासी मुनीब चौहान अपने ही गांव के राजबब्बर नामक व्यक्ति की जमीनी विवाद के कारण सुपारी देकर शूटरों के माध्यम से हत्या कराना चाहता है।इसके लिये बाहर से शूटर आने वाले हैं।इस पर एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।

यह भी पढ़ें | परीक्षाओं में धांधली कराने वाले शातिर गिरोह का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश

आरोपी मुनीब का बेटा सिंहासन पास के ही एक प्राथमिक विद्यालय के पास शूटरों का इंतजार कर रहा था। तभी 2 बाइक पर सवार कुछ लोग आते एसटीएफ को दिखे।इस पर कारवाई करते हुये एसटीएफ ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।जबकि 2 फरार हो गए।इनके पास से अवैध असलहे बरामद किये गए। शूटरों को हत्या के लिए बुलाने वाले मुनीब के बेटे सिंहासन ने बताया की कुल 2 लाख रुपए मे हत्या की बात तय हुई थी। जिसमें से 75 हजार की पेशगी दी जा चुकी थी।सभी आरोपियों को मऊ जिले के मधुबन थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जहां उन्हें कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।










संबंधित समाचार