यूपी में 10 आईपीएस अफसरों का तबादला; गाजीपुर, एटा, हरदोई समेत कई जिलों के एसपी बदले गए
उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। राज्य में एक बार फिर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यूपी में सरकार ने 6 जिलों के कप्तान बदल दिए हैं। एटा, शामिली, बिजनौर, जालौन, हरदोई, और गाजीपुर में अब नए पुलिस अधीक्षक सेवा देंगे। शासन की तरफ से शनिवार को जारी आदेश में इन अधिकारियों के कार्यस्थल बदल दिए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शासन द्वारा जारी आदेश में पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कानुपर नगर बनाया गया है। वहीं पुलिस उपायुक्त वाराणसी श्याम नारायण सिंह को अब पुलिस अधीक्षक एटा की कामन सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli Railway Station: रायबरेली स्टेशन पर टूटी पटरी, हो सकता था बड़ा हादसा
पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ गौरव वंशवाल को वाराणसी का नया पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अब पुलिस अधीक्षक बिजनौर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात नीरज कुमार जादौन को हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
जालौन में पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवा दे रहे ईराज राजा को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है। कानपुर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात राम सेवक गौतम को अब शामली का नया पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
IPS Transfer: कौन हैं IPS अमित आनंद जिन्हें बनाया गया अमरोहा का नया SP ?

हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी को लखनऊ बुला लिया गया है वे पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय का पद संभालेंगे। वहीं गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है। पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ दुर्गेश कुमार को अब जालौन पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।