कोलंबिया: पुलिस अकादमी के बाहर कार बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के दक्षिणी इलाके में एक पुलिस अकादमी के बाहर कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है,जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
बोगोटा: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के दक्षिणी इलाके में एक पुलिस अकादमी के बाहर कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है,जबकि 50 से अधिक घायल बताये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वैनगार्ड समूह और इंडेक्स मुचुअल फंड के संस्थापक ने इस दुनिया को कहा अलविदा
यह भी पढ़ें |
उड़ते प्लेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
कोलंबिया के अधिकारियों ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकवादी जोस अल्देमार रोजस को गिरफ्तार किया है, जिसने बताया है कि उसने 80 किलोग्राम विस्फोटक से लदी ग्रे कलर की निसान कार से अकादमी पर हमला किया। अकादमी के दरवाजे पर तैनात प्रहरी ने रजिस्टर में नंबर दर्ज करते समय पाया कि कुछ गलत है, तो उसने कार को रोका, लेकिन वह वहां से भाग निकला।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति निवास ‘व्हाइट हाउस’ पर हमले की साजिश रचने वाले को दबोचा गया
यह भी पढ़ें |
कोलंबिया: बम विस्फोटों में 2 पुलिसकर्मी की मौत, 7 जख्मी
खबरों के मुताबिक “एक वाहन तेज रफ्तार से घुसा और मुख्य ऑडिटोरियम के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में लगभग 200 घरों की खिड़कियां टूट गयी हैं। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक ने कहा, “कोलंबिया दुखी है, लेकिन हिंसा के आगे नहीं झुकेगा। इस कुकृत्य को करने वाले आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।” (वार्ता)