23 लाख रुपये की हेरोइन के साथ 11 लोग गिरफ्तार
मिजोरम में पिछले पांच दिनों में 23 लाख रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन के साथ म्यांमार के तीन नागरिकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आइजोल: मिजोरम में पिछले पांच दिनों में 23 लाख रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन के साथ म्यांमार के तीन नागरिकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग ने शुक्रवार से अब तक आइजोल और सेरछिप जिलों में सात स्थानों पर छापेमारी कर 913.8 ग्राम हेरोइन जब्त की है।
यह भी पढ़ें |
देश में मादक पदार्थों का काला कारोबार जारी, मिजोरम में बड़ी खेप बरामद, जानिये पूरा अपडेट
उन्होंने बताया कि सेरछिप में मादक पदार्थ रोधी छापेमारी में 434 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। उन्होंने बताया कि सात स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आइजोल में म्यांमार के तीन नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से कुल 346 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर स्वापक ओषिध और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
मिजोरम में 12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, चार गिरफ्तार