शराबबंदी का बिहार में कोई असर नहीं, जमकर पी रहे हैं लोग शराब, बड़ी खेप बरामद

डीएन ब्यूरो

बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पैकाथ गांव से पुलिस ने 1150 कार्टन विदेशी शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद की गई विदेशी शराब
बरामद की गई विदेशी शराब


खगड़िया: बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पैकाथ गांव से पुलिस ने 1150 कार्टन विदेशी शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी कि पैकाथ गांव स्थित एक ठिकाने पर शराब की बड़ी खेप उतारी गयी है। इसी आधार पर पुलिस ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें | बिहार: लॉकडाउन में पुलिस की छापेमारी, होटल में सेक्स रेकैट का भंडाफोड़, दो युवक और पांच युवतियां गिरफ्तार

इस दौरान एक ट्रक से 599 कार्टन में रखी गयी 8220 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से एक ट्रैक्टर पर लदी 450 कार्टन में रखी 10500 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी। मौके से तीन शराब कारोबारी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारियों की निशानदेही पर पैकाथ गांव स्थित खेत से 100 कार्टन में रखी गयी 2480 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। (वार्ता) 
 

यह भी पढ़ें | बिहार में अवैध शराब की तस्करी जोरों पर, वैशाली में 545 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार










संबंधित समाचार