सिलीगुड़ी में स्कूली छात्रा की मौत को लेकर 12 घंटे के बंद से जनजीवन प्रभावित
पश्चिम बंगाल में एक स्कूली छात्रा की मौत को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा बृहस्पतिवार को आहूत 12 घंटे के बंद के कारण सिलीगुड़ी शहर में जनजीवन प्रभावित हुआ है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में एक स्कूली छात्रा की मौत को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा बृहस्पतिवार को आहूत 12 घंटे के बंद के कारण सिलीगुड़ी शहर में जनजीवन प्रभावित हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बंद का व्यापक असर माटीगाड़ा इलाके में दिखा जहां सोमवार शाम को लड़की का शव मिला था। शहर के अन्य हिस्सों में बंद का आंशिक असर दिखा।
शहर की मुख्य सड़कों के पास की अधिकांश दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या काफी कम थी और गंगटोक तथा दार्जिलिंग के लिए टैक्सियां नहीं चलीं, जिससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में निजी स्कूल भी बंद रहे।
बंद के विरोध में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एयरव्यू मोड़ से हाशमी चौक तक रैली निकाली।
यह भी पढ़ें |
पुलिस ने किया बड़े मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पांच महिलाओं को किया गया रेसक्यू, जानिये पूरा अपडेट
टीएमसी की दार्जिलिंग जिले की अध्यक्ष पपिया घोष ने कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता की याद में शाम को मोमबत्ती मार्च निकालेगी। उन्होंने कहा, 'हम इस बंद के खिलाफ हैं क्योंकि इससे लोगों को असुविधा हो रही है।'
सिलीगुड़ी के महापौर और टीएमसी नेता गौतम देब ने कहा, “ हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और हर संभव तरीके से उनका समर्थन करेंगे।”
लड़की का शव माटीगाड़ा इलाके के एक खंडहर मकान से मिला था। पुलिस ने कहा कि वह आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लड़की का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि जिस पत्थर से लड़की पर हमला किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: सिलीगुड़ी में अवैध बालू लाद रहा ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत
लड़की शहर के नेपाली-माध्यम के एक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि वह स्कूल से घर लौट रही थी, लेकिन आरोपी ने उसे रास्ते में रोका लिया था।
विहिप ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए और बुधवार को प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।