टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 12 टीमों ने जगह की पक्की, 8 जगह खाली

डीएन ब्यूरो

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद अब टी 20 वर्ल्ड कप 2026 की चर्चा चल रही है। टी 20 वर्ल्ड कप 2026 में अभी से ही 12 टीमों ने जगह बना ली है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो चुका है। अब फैंस की निगाहें टी 20 वर्ल्ड कप 2026 पर है। टी 20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत व श्रीलंका करेंगे। 

यह भी पढ़ें | Ind vs Pak: दुबई में भारत-पाक महामुकाबला, विराट सेना का पलड़ा भारी, रोमाचंक भिड़ंत के बीच जानिये मैच की खास बातें

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक टी 20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान होने की वजह से भारत व श्रीलंका पहले ही टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं जो टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंची थीं उन्होंने भी टी 20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री ले ली है। इनमें अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें | Sports: मंदी के बावजूद आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़

3 टीमों ने रैंकिंग के बल पर बनाई अपनी जगह 
न्यूजीलैंड, पाकिस्तान व आयरलैंड की टीम सुपर-8 राउंड में नहीं पहुंच पाईं थीं। ICC के नियम के अनुसार टी 20 रैंकिंग बेहतर होने की वजह से इन टीमों को टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एंट्री मिल गई। इस प्रकार कुल 12 टीमों ने टी 20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी 8 स्थान बचे हैं। इन 8 स्थानों को भरने के लिए टीमें रीजनल क्वालीफायर्स खेलकर जगह बनाएंगी। 










संबंधित समाचार