विधायक की गाड़ी पर हमला, पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
झारखंड के पलामू जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक पुष्पा देवी के वाहन पर हमला करने के आरोप में कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक पुष्पा देवी के वाहन पर हमला करने के आरोप में कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में छतरपुर थाने में 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand Election: भाजपा की पांचवी सूची में आठ प्रत्याशी घोषित
जिस वाहन में भाजपा विधायक और उनके पति मनोज कुमार भुइयां यात्रा कर रहे थे उस पर वाणिज्यिक वाहनों के चालकों ने कथित तौर पर हमला किया था।
चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामले से जुड़े नए कानून के विरोध में मंगलवार को उदयगढ़ में ‘फोर-लेन’ सड़क को अवरुद्ध कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बीजेपी नेता पर फायरिंग मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, साजिश के एंगल पर भी कर रही जांच
भुइयां ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी और आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों ने उनके वाहन पर पथराव किया जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छतरपुर के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में 40 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।