साेमालिया में विस्फोट से 15 की मौत, 30 घायल

डीएन ब्यूरो

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी तथा 30 अन्य घायल हो गये।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी तथा 30 अन्य घायल हो गये। 

यह विस्फोट शहर के व्यस्ततम सड़क माका अल मुकरमा पर हुई जहां कई होटल, दुकानें और रेस्तरां हैं। 

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

यह भी पढ़ें | सोमालिया: ट्रक धमाके में 300 लोगों की मौत, 275 घायल

पुलिस अधिकारी हुसैन मोहम्मद ने कहा कि विस्फोट से एक इमारत और एक दर्जन कारों में आग लग गयी। मोगादिशू में दो अन्य विस्फोटों की रिपोर्ट है। 

आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े अल शबाब आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

यह आतंकवादी समूह साेमालिया में गत साल कई बड़े हमलों में शामिल रहा और यह सोमालिया की सरकार को गिराने का प्रयास कर रहा है और इस्लामी कानून की सख्त व्याख्या के आधार पर अपना शासन स्थापित कर लिया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार