यहां हुई मंकीपॉक्स के 16 मामलों की पुष्टि, रहें सावधान

डीएन ब्यूरो

इक्वाडोर में मंकीपॉक्स के 16 मामलों की पुष्टि हुई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मंकीपॉक्स (फाइल फोटो )
मंकीपॉक्स (फाइल फोटो )


क्विटो: इक्वाडोर में मंकीपॉक्स के 16 मामलों की पुष्टि हुई है। इक्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्रालय नेशनल हेल्थ सर्विलांस के अंडर सेक्रेटरी फ्रांसिस्को पेरेज़ ने गुरुवार को आभासी तरीके से संवाददाताओं को कहा, "देश में मंकीपॉक्स के मामलों में असामान्य वृद्धि हुयी है। हम महामारी विज्ञान की बाड़ बनाना जारी रखेंगे, ताकि इसके मामलों को बढ़ने से रोका जा सके। "

इक्वाडोर के 24 प्रांतों में से सात में अब तक मंकीपॉक्स के मामलों का पता चला है, जिनमें सबसे अधिक मामले तटीय क्षेत्र गुआस, लॉस रियोस और एल ओरो में सामाने आए हैं।

यह भी पढ़ें | डब्ल्यूएचओ ने की 12 देशों में 92 मंकीपॉक्स मामलों की पुष्टि, संदिग्ध मामलों की जांच जारी

इक्वाडोर के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि छह नए पुष्ट मामलों में से दो बच्चे शामिल हैं, जिनमें से एक 9 साल का है, जो विदेश से आया है।

उन्होंने कहा, "इससे पता चलता है कि यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है।" इक्वाडोर में यह संक्रमण शुरू में ज्यादातर 20-40 वर्ष की आयु के पुरुषों में पाया गया था।

यह भी पढ़ें | इक्वाडोर की जेल में हुए झगड़े में 5 कैदियों की मौत, 23 घायल, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि 16 पुष्ट मामलों में से एक मरीज की सोमवार को "पहले से मौजूद विकृति" के कारण मृत्यु हो गई।

इक्वाडोर के अधिकारी के अनुसार इस संक्रमण का सबसे आम लक्षण शरीर पर मुख्य रूप से जननांग क्षेत्र, हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों में मवाद से भरे फुंसी जैसे पुटिकाओं का दिखना है। इस बीच यहां वर्तमान में 35 लोगों निगरानी में रखा गया हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार