इमारत में आग लगने से बिजली के 17 ‘मीटर’ नष्ट हुए

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को एक आवासीय भवन के इलेक्ट्रिक ‘मीटर’ कक्ष में आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इमारत में आग (फाइल)
इमारत में आग (फाइल)


महाराष्ट्र: ठाणे में सोमवार को एक आवासीय भवन के इलेक्ट्रिक ‘मीटर’ कक्ष में आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से बिजली के 17 ‘मीटर’ नष्ट हो गए लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | ठाणे: इमारत में आग लगने से बिजली के 30 मीटर, कार को नुकसान

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि खोपट इलाके के हंसनगर में चार मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित इलेक्ट्रिक मीटर कक्ष में करीब आधी रात को आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि इमारत में रह रहे लोग आग से बचने के लिए बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें | ठाणे: एक आवासीय इमारत के बिजली मीटर बॉक्स रूम में लगी आग , 27 मीटर नष्ट

नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम घटनास्थल पहुंची एवं करीब एक बजे तक आग को बुझा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार