रेप रोकने के लिए इस 17 वर्षीय छात्र ने बनाई अनोखी डिवाइस

डीएन संवाददाता

हैदराबाद के स्कूल में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र ने एक अनोखी डिवाइस बनाई है जिसकी मदद से लड़कियां रेप होने से बच सकती हैं।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: हमारे देश में अमूमन हर दिन रेप के मामले सामने आते ही रहते हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार साल 2015 में हमारे देश में कुल 34,651 रेप के मामले दर्ज हुए। भारत में रेप के कुछ ऐसे मामले भी देखने को आए जिसे सुनकर रूह कांप जाती है।

यह भी पढ़ें | घिनौने अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ महिलाएं उतरी सड़कों पर

अब इन रेप केस को रोकने के लिए हैदराबाद के स्कूल में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र सिद्धार्थ मंडला ने एक ऐसा फुटवेयर तैयार किया है। जिससे महिलाएं खुद का बचाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं इस फुटवेयर को पहनने के बाद लड़की को छूने वाले को न सिर्फ 0.1amp करंट का झटका लगेगा, बल्क‍ि यह फुटवेयर पुलिस और लड़की के पेरेंट्स को लोकेशन की जानकारी भी सेंड कर देगा।

यह भी पढ़ें | दुष्कर्म की घटनाओं पर देश भर में गुस्साए लोग, छात्रों ने निकाला विरोध प्रदर्शन

सिद्धार्थ मंडला

बता दें कि सिद्धार्थ ने इस फुटवेयर को 'इलेक्ट्रो शू' नाम दिया है, जो फिजिक्स के पिजोइलेक्ट्र‍िक कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस 'इलेक्ट्रो शू' की सबसे खास बात यह है कि इसे बैटरी या बिजली से चार्ज करने की जरूरत नहीं है। लड़कियां इसे पहनकर जब चलना शुरू करेंगी तो उनके चलने से ही यह चार्ज हो जाएगा। यह फुटवेयर दिखने में बिल्कुल आम फुटवेयर जैसा दिखता है। सिद्धार्थ के इस प्रयास को तेलंगाना के एजुकेशन मंत्री और उप-मुख्यमंत्री कदियम श्रीहरी ने सराहा और उनके नाम लेटर ऑफ अप्रिसिएशन भी जारी किया है।










संबंधित समाचार