देश में कोरोना वायरस के 180 नए मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 744 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 744 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,306 है। वहीं, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,50,02,741 है।
यह भी पढ़ें |
Top Trending News of the Day: जानिए दिनभर की देश-दुनिया और यूपी से जुड़ी खास खबरें
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,68,691 हो गई है। देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें |
Top Trending News of the Day: पढिये, देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरें, केवल चंद मिनटों में..