18th Lok Sabha: 18वीं लोकसभा में कौन बनेगा विपक्ष का नेता? जानिये क्या है नियम, कांग्रेस में उठ रही ये मांग

डीएन ब्यूरो

देश में नई सरकार और 18वीं लोकसभा के गठन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। नरेन्द्र मोदी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। विपक्ष के नेता को लेकर जानिये डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में बड़े अपडेट

18वीं लोकसभा में कौन बनेगा विपक्ष का नेता
18वीं लोकसभा में कौन बनेगा विपक्ष का नेता


नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी कल रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इसके लिये चल रही तैयारियों के साथ ही देश में नई सरकार और 18वीं लोकसभा के गठन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार पिछली दो बार की तरह भाजपा के पास पूर्ण बहुमत नहीं और वह एनडीए के अपने सहयोगी दलों पर पूरी तरह निर्भर है। 

यह भी पढ़ें | विपक्षी दलों ने मणिपुर पर प्रधानमंत्री के वक्तव्य को लेकर जताई निराशा, जानिये क्या कहा

एनडीए के घटक दलों के साथ सरकार बनाने की भाजपा की तैयारियों के बीच यह चर्चा भी जोरों पर है कि आखिर इस बार की 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? विपक्ष ऐसे चेहरे को विपक्ष का नेता बनाना चाहता है, जो सदन में सरकार को मजबूती के साथ घेर सके और जनता के मुद्दों को जोरदार तरीके के साथ सरकार के समक्ष रख सके।

यह भी पढ़ें | लोक सभा चुनाव 2019: मोदी के लिए तुरूप का इक्का साबित होगा 'स्वच्छ भारत अभियान'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष के लिये कांग्रेस में मंथन जारी है और बैठकों का दौर भी चल रहा है। कांग्रेस को इस बार 99 सीटों पर जीत मिली हैं और वह चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली विपक्ष की सबसे पार्टी है। सबसे अधिक सीटें भाजपा को मिली है। 










संबंधित समाचार