पुलिस विभाग से बड़ी चूक, मृतक सीओ का किया तबादला, डीजीपी को मांगनी पड़ी माफी
उत्तर प्रदेश में 19 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिये गये हैं। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि जिन पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला हुआ है उनमें दिवंगत पीपीएस अधिकारी सत्यनारायण सिंह का भी नाम है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग से एक बड़ी चूक हो गई है। यहां पर शुक्रवार को 19 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह रही है कि जिन पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है उनमें दिवंगत पीपीएस अधिकारी सत्यनारायण सिंह का भी नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: यूपी में 64 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद 5 अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर..
इस तबादले लिस्ट में दिवंगत अधिकारी का नाम शामिल होने की जानकारी के बाद डीजीपी मुख्यालय में हड़कंप मच गया। सत्यनारायण सिंह का दिसंबर में ही कैंसर के कारण निधन हो चुका है।
यह भी पढ़ें |
UP Police: देखिये वो लिस्ट जिसमें यूपी के 110 पुलिस इंस्पेक्टर बने डिप्टी एसपी
Its a matter of deep regret that in today’s transfer list of Dy.SP’s a cancellation order has been issued for late Dy.SP Sri Satya Narain Singh.
— DGP UP (@dgpup) January 11, 2019
Such blunder is unpardonable and i apologise for it as HOD. I’ll take strict action & remedial measures for better sync of information
यह भी पढ़ें: यूपी में आईपीएस अफसरों की लड़ाई और बढ़ी, डीजीपी ने छोड़ा ग्रुप, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें |
एसिड अटैक पीड़िता के सामने सेल्फी लेना महिला कांस्टेबलों को पड़ा महंगा, क्या है मामला पढ़िए..
डीजीपी ओपी सिंह ने इस चूक की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए ट्वीट कर माफी मांगी और इसके लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।