UP Board Exam: गोरखपुर जिला कारागार भी बना बोर्ड परीक्षा केंद्र, जानिये पूरा अपडेट
इस साल जनपद गोरखपुर में कुल 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक संपन्न होगी। इस साल जनपद गोरखपुर में कुल 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एक केन्द्र जिला कारागार, गोरखपुर में भी बनाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला कारागार में निरुद्ध पांच छात्र इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। गोरखपुर जनपद में इस वर्ष हाईस्कूल के कुल 69, 229 छात्र छात्राएं और इंटर के 74,437 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। गोरखपुर में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें |
UP Board परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे 900 से अधिक शिक्षक, DIOS ने दी जानकारी
साथ ही साथ सॉल्वर गिरोह पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किया जा चुका है। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए केंद्रों को सभी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। सचल उड़न दस्ता दल की टीमों का भी गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में बड़ी वारदात: UP Board की परीक्षा देने जा रहे Student का अपहरण, जानिये पूरा अपडेट
बोले डीआईओएस
गोरखपुर जिले के डीआईओएस डॉ. अमर कांत सिंह ने कहा कि हम बोर्ड की परीक्षा शकुशल संपन्न करवाएंगे। आज राजकीय जुबली इंटर कॉलेज से जनपद के सभी विद्यालयों, परीक्षा केंद्रो पर उत्तर पुस्तिकाओं और अन्य सामग्री की वितरण पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भेजा गया।
डीआईओएस डॉ अमर कांत सिंह, डॉ विश्व प्रकाश सिंह और प्रधानाचार्य जुबली स्कूल ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय बसों को उनके गंतव्य तक रवाना किया गया है।