बिहार में दबंगई: नीतीश राज में नहीं है लालू की पार्टी के नेता सुरक्षित, RJD के दो नेताओं को मारी गोली
बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। जहां कुछ दिनों पहले बेखौफ बदमाशो ने ट्रेवल्स संचालक को मार डाला था। वहीं अब राजद के दो नेताओं पर अंधाधुंध फायरिंग का मामला आया है। दोनों की हालत गंभीर है। अब सवाल ये है कि क्या नीतिश कुमार के राज में विपक्षी दलों के नेता सुरक्षित हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
मुजफ्फरपुर: जिले में एक बार फिर से अपराधियों की दबंगई का ताजा मामला सामने आया है। जहां अपराधियों ने राजद के दो नेताओं पर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में बवाल मच गया है। गोली चला कर आरोपी फरार हो गए हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
हार के लिए तेजस्वी यादव ने मानी अपनी गलती, पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपनाएंगे नए तरीके
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अपराधियों ने गुरूवार देर रात को राजद के दो नेता सुरेंद्र यादव और उमाशंकर प्रसाद को गोली मार दी। इस हमले में उमाशंकर को 4 गोलियां लगी हैं। फिलहाल दोनों ही नेताओं को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां दोनों की हाल गंभीर बताई जा रही है।
बिहार में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिन्हें ना तो पुलिस का डर है, ना ही किसी प्रशासन का। ये लोग बेखौफ होकर हर अपराध को आसानी से अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
राबड़ी देवी से मिलने के बाद रोते हुई निकली ऐश्वर्या की मां, तेज प्रताप तलाक प्रकरण में नया मोड़