जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में 2 जवान हुए शहीद, चार आतंकी हुये ढेर
जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 2 जवान शहीद हो गए और 4 चार आतंकवादी मारे गये। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
कुलगाम: जिले में आतंकवादियों के साथ अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया, एक नागरिक घायल
बता दें कि, मोदेरगाम गांव में एक घर को निशाना बनाकर सीआरपीएफ, सेना व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से आतंकवादियों पर हमला किया। हमले के दौरान सैनिक आतंकवादियों द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके चलते एक सैनिक शहीद हो गया। मोदेरगाम गांव में एक घर को लक्ष्य बनाकर सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ा हमला किया।
हमले के दौरान सैनिक आतंकवादियों द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके कारण एक सैनिक शहीद हो गया। सेना के गांव में पहुंचते ही हालात बिगड़ गये व आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तेजी से घेराबंदी की गई। शुरुआती गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि वहां पर कम से कम दो आतंकवादी फंसे हुए थे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: आजादी के जश्न में खलल डालने का इरादा नाकाम, दो पाकिस्तनी सैनिक ढ़ेर
वहीं, कुलगाम के फ्रिसल इलाके में एक और मुठभेड़ हुई। ड्रोन फुटेज में भीषण गोलीबारी में मारे गए चार आतंकवादियों के शव दिखाई दे रहे हैं। इस कार्रवाई में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया।