पाकिस्तान में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में विस्फोट में 20 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली।

‘जियो न्यूज’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ।

यह भी पढ़ें | उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत

पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में करीब 50 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

यह भी पढ़ें | Pakistan: पेशावर में भरे बाजार में भीषण विस्पोट, चार लोगों की मौत, 10 घायल

‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने ‘डॉन’ समाचार पत्र को बताया कि पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

 










संबंधित समाचार