Money Laundering Case: दिल्ली कोर्ट ने दी पिंकी ईरानी को जमानत, जैकलीन-सुकेश मामले में था बड़ा रोल

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाने वाली पिंकी ईरानी को दिल्ली कोर्ट ने जमानत दे दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

पिंकी ईरानी को दिल्ली कोर्ट ने दी जमानत (फाइल फोटो)
पिंकी ईरानी को दिल्ली कोर्ट ने दी जमानत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पिंकी ईरानी को जमानत दे दी है। ये वहीं पिंकी इरानी है जिन्हें करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी कहा जाता है। कथित तौर पर इसी के जरिए सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से मिले थे।

पिंकी ईरानी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने 9 दिसंबर, 2021 को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें | Money Laundering Case: ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में पुलिस ने किया उसकी राज़दार पिंकी ईरानी को गिरफ्तार

एडिशनल सेशन में जस्टिस प्रवीण सिंह ने 15 फरवरी को पारित एक आदेश में कहा कि आरोपी अधिक उम्र की महिला है। इसलिए पहले एक बार जांच पूरी हो जाए। इस मामले से जुड़े सबूत और दस्तावेज को इकट्ठा कर लिया गया है। मुझे नहीं लगता कि आरोपी आवेदक की तरफ से सबूत के साथ छेड़छाड़ किए जाने की कोई संभावना है।

अदालत ने कहा कि मामले के सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मैंने पाया कि आरोपी को आगे हिरासत में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा। इसलिए आरोपी आवेदक को 1 लाख रुपये की राशि के निजी मुचलके पर जमानत दी जाती है।  

यह भी पढ़ें | Delhi Waqf Board Case: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

वहीं पिंकी इरानी के वकील ने कहना कि पूरा मामला उन बयानों पर आधारित है, जिनकी सुनवाई के दौरान गवाही दी जाएगी।










संबंधित समाचार