Japan: 200 उड़ानें रद्द, 33000 घरों की बिजली कटी
जापान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में तूफान तपाह के कारण कम से कम 204 उड़ानें रद्द कर दी गयी तथा 33000 घरों की बिजली भी काट दी गयी है।
टोक्यो: जापान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में तूफान तपाह के कारण कम से कम 204 उड़ानें रद्द कर दी गयी तथा 33000 घरों की बिजली भी काट दी गयी है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि ओकिनावा प्रान्त में तेज हवाओं के कारण 33000 घरों की बिजली पहले ही काटी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें |
उ. कोरिया ने अमेरिका के साथ बातचीत से पहले दागी खतरनाक मिसाइलें
यह भी पढ़ें: International News अफगानी खुफिया कार्यालय के पास बम विस्फोट
यह भी पढ़ें |
भारत में व्यापार के माहौल को लेकर जानिये क्या बोले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री
उन्होंने बताया कि तपाह तूफान के चलते इस समय 78 मील पर घंटे की रफ्तार से हवायें चल रही है। तूफान वर्तमान में ओकिनावा के दक्षिणी इलाकें में स्थित है और उसके जापान के पश्चिमी तट तथा कोरियाई प्रायद्वीप से टकराने की उम्मीद जताई जा रही है। (वार्ता)