बेंगलुरु के एक गराज में आग लगने से वहां खड़ी 22 बसें जलीं

डीएन ब्यूरो

बेंगलुरु में सोमवार को एक गराज में आग लगने से वहां खड़ी 22 निजी बसें जल गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खड़ी 22 बसें जलीं
खड़ी 22 बसें जलीं


बेंगलुरु:  बेंगलुरु में सोमवार को एक गराज में आग लगने से वहां खड़ी 22 निजी बसें जल गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आग उस समय लगी जब वीरभद्र नगर में गराज में खड़ी बस में से एक में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, संभवत: वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी के कारण आग लगी होगी। बाद में आग गराज में खड़ी अन्य बसों तक फैल गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।’’

यह भी पढ़ें | Crime In Bangalore: 'रोड रेज' की घटना में एक व्यक्ति को कार के बोनट पर एक किमी तक घसीटा

अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया, 18 बसें पूरी तरह से जल गईं और चार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।

गराज में कुल 35 बसें थीं। उन्होंने बताया कि 22 बस आग की चपेट में आ गईं।

चूंकि गराज खुले क्षेत्र में था, इसलिए आग लगने पर लोग जल्दी से बाहर निकलने में कामयाब हुये।

यह भी पढ़ें | बेंगलुरु में कॉलेज के छात्रावास के कमरे में मृत मिला इंजीनियरिंग का छात्र

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 










संबंधित समाचार