भारत में कोविड-19 के 23 नये मामले
भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 198 दर्ज की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 198 दर्ज की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,33,295 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4,50,01,629 है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19: देश में कोरोना का खतरा, संक्रमण के 51 नये मामले सामने आए , जानिये पूरा अपडेट
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,68,136 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।\
यह भी पढ़ें |
Corona Update: भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में आए 22 केस