पूल में नहाती 23 साल की लड़की की Facebook पर Live मौत
फेसबुक एक बार फिर सुर्खियों में है, दरअसल फेसबुक का लाइव वीडियो एक 23 लड़की की मौत का गवाह बन गया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: इन दिनों एक फेसबुक लाइव वीडियो की चर्चा जोरों पर हैं। लेकिन ये फेसबुक लाइव वीडियो किसी मौत का गवाह है। वैसे फेसबुक ने वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। लेकिन इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर उसकी जांच कर रही है।
ये घटना 18 अगस्त कनाडा की है, खबरों के अनुसार 23 साल की हेलेन न्याबुतो पेशे से एक नर्स थीं और केन्या की रहने वाली थीं। वो अपने काम के सिलसिले में कनाडा शिफ्ट हुई थीं। 18 अगस्त को होटल के पूल में नहाते गई, जहां नहाते वक्त ही वो पानी में डूब गई से उनकी मौत हो गई। पूल में नहाते टाइम वो फेसबुक पर लाइव थी, इसलिए जब उनकी मौत का पूरा हादसा फेसबुक लाइव पर रिकॉर्ड हो गया। हादसे के बाद फेसबुक ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Viral Video: लखनऊ की सड़क पर रूह कंपा देने वाला हादसा, देखिये मौत का LIVE वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस कर रही मामले की जांच
कुछ देर बाद पूल की तरह जा रहे होटल कर्मचारी हेलेन की बॉडी को पानी पर तैरते हुए देखा। जिसका बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस हादसे के बाद से पूरा होटल में हड़कंप मच गया। ओंटारियो पुलिस ने बताया कि महिला की मौत की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Canada: कनाडा में कार दुर्घटना में सिख किशोर की मौत