CoronaVirus Update: अब तक देश भर में 230 मामले आए हैं सामने, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत होने के साथ ही इसमें मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक वायरस से 223 पॉजीटिव केस आए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

भारत में कोरोना वायरस के  230 मामले (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस के 230 मामले (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 223 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी लिस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार शाम बताया कि देश में कोरोना के 223 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 191 मरीज भारतीय हैं जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देश भर में चार लोगों की मौत हो गयी है और 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें | ताजा आंकड़ा: भारत में लगातार बढ़ रही है कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या

बता दें कि कोरोना के कहर से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा कई कमद उठाए जा रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘‘जनता कर्फ्यू ’’ का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले।

यह भी पढ़ें | COVID-19 In India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 हजार के पार, पहुंचा चीन के करीब










संबंधित समाचार