दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के 24 लोग कोरोना से संक्रमित

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तब्लीगी समाज का आयोजन सरकार के कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए बडा झटका साबित हो सकता है। यहां 24 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन


नयी दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तब्लीगी समाज का आयोजन सरकार के कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए बडा झटका साबित हो सकता है। यहां 24 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को बताया कि मरकज में हुए धार्मिक आयोजन में 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के बावजूद यह आयोजन घोर अपराध है और उपराज्यपाल अनिल बैजल से कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरकज में 1500 से 1700 लोग मौजूद थे। यहां से 1033 लोगों को निकाला गया है जिसमें से करीब 335 को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। करीब 700 लोग को क्वारंटीन में रखा गया है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | COVID-19 Update: कोरोना से 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप










संबंधित समाचार