हिमाचल प्रदेश में 245 स्पेशल एजुकेटरों की होगी भर्ती, पढ़े पूरी जानकारी
हिमाचल प्रदेश में अब शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर के 245 पद भरे जाएंगे। प्राइमरी में 138 और अपर प्राइमरी में 107 एजुकेटर रखे जाएंगे।
शिमला: हिमाचल में तृतीय श्रेणी पदों पर नियमित भर्ती होने वाली है। इसके लिए शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर के 245 पद भरे जाएंगे। प्राइमरी में 138 और अपर प्राइमरी में 107 एजुकेटर रखे जाएंगे। 18 से 45 वर्ष की उम्र वाले भर्ती के लिए पात्र होंगे। स्पेशल एजुकेटर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ायेंगे।
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: यहां निकली है 18 साल के लोगों के लिए सरकारी नौकरी, जानें अप्लाई करने का तरीका
138 स्पेशल एजुकेटर रखे जायेंगे
जानकारी के मुताबिक 21 साल से आयोग के माध्यम से अनुबंध पर ही भर्तियां हो रही हैं। अब सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद स्पेशल एजुकेटर की भर्ती में पुरानी व्यवस्था बदल दी गई है। भविष्य में भर्ती नियमों में अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां करने का प्रावधान रखा गया है। प्रदेश में पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने वाले 138 स्पेशल एजुकेटरों के लिए 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक की शैक्षणिक योग्यता रखी गई है।
भर्ती के बाद स्पेशल एजुकेटर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे। हिमाचल में विशेष आवश्यकता वाले 5000 से ज्यादा बच्चे पंजीकृत हैं। स्पेशल एजुकेटर न होने के कारण बच्चों को सामान्य स्कूलों में ही पढ़ना पड़ रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से इनके लिए अलग से सुंदरनगर में एक सेंटर बनाया गया है।सुंदरनगर में बनाया गया सेंटर
यह भी पढ़ें |
Himachal News: टांडा अस्पताल में ऑउटसोर्स पर 458 पदों पर भर्ती