यूपी में 25 IAS और 3 पीसीएस के तबादले.. लखनऊ, वाराणसी सहित तमाम जिलों के डीएम बदले गये

डीएन ब्यूरो

IPS अफ़सरों के बंपर तबादले के बाद IAS अधिकारियों की लिस्ट निकाली गयी है। 25 आईएएस और 3 पीसीएस अफसरों के तबादले राज्य सरकार ने किये हैं। पूरी ख़बर:

तबादले की सूची
तबादले की सूची


लखनऊ: राज्य में कई ज़िलों के ज़िलाधिकारी बदल दिये गये हैं। 

लंबे समय से पिछले चार साल से जिलाधिकारी की कुर्सी पर अलग-अलग जिलों में क़ाबिज़ वीरेन्द्र कुमार सिंह को बरेली डीएम के पद से हटाकर लखनऊ सचिवालय में विशेष सचिव, पंचायती राज बनाया गया है। 

लखनऊ डीएम कौशलराज शर्मा को अब वाराणसी का डीएम नियुक्त किया गया है। 

वाराणसी डीएम सुरेंद्र सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: उत्तर प्रदेश में देर रात आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों में हुआ फेरबदल

यह भी पढ़ेंः थोक भाव में आईपीएस के तबादले.. वाराणसी, फतेहपुर समेत 8 जिलों के पुलिस कप्तान बदले 

शुभ्रांत शुक्ला को राज्य सम्पत्ति अधिकारी बनाया गया है तो योगेश शुक्ला को डीएम ललितपुर का ज़िम्मा सौंपा गया है।

कानपुर डीएम विजय विश्वास पंत को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

किंजल सिंह की छुट्टी करते हुए उन्हें विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला, सीएम ने बदला अपना अपर मुख्य सचिव

प्रीती शुक्ला को मिर्जापुर मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। 

अभिषेक प्रकाश को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है।










संबंधित समाचार