कानपुर के कोरथा गांव पहुंचे 26 शव, मचा हड़कंप, ड्योढ़ी घाट पर एक साथ होगा सभी का अंतिम संस्कार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही गांव के थे। सुबह जब 26 शव गांव पहुंचे तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गांव में मचा हड़कंप
गांव में मचा हड़कंप


कानपुर: जिले के घाटमपुर इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए सड़क हादसे ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। सभी मृतक एक ही गांव कोरथा के निवासी थे। रविवार भोर जब 26 शव गांव पहुंचने शुरू हुए तो पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा, 26 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें | यूपी सीएम LIVE: कानपुर हत्याकांड को लेकर योगी आदित्यनाथ का बयान आया सामने

कोरथा गांव में मातम पसरा हुआ है। हर तरफ सिर्फ रोने की आवाजें ही सुनाई दे रही हैं। सभी शवों का पोस्ट मार्टम करके गांव भेजा गया। साढ़ थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद सभी शवों का पूरी रात पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शवों को गांव की तरफ भेजना शुरू किया गया। जैसे-जैसे एंबुलेंस शव को लेकर गांव पहुंच रही थी, वैसे गांव की स्थिति भयावह दिख रही थी।

कानपुर के जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी शवों का अंतिम संस्कार गांव के ड्योढ़ी घाट पर एक साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा, 26 लोगों की मौत










संबंधित समाचार