बहामास के पास हैती प्रवासियों की नौका डूबने से 28 लोगों की मौत
उत्तरी बहामास में अबाको द्वीप के पास एक नौका के डूब जाने से 28 हैती प्रवासियों की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी...
नसाऊ: उत्तरी बहामास में अबाको द्वीप के पास एक छोटी नौका के डूब जाने से 28 हैती प्रवासियों की मौत हो गयी। हैती में अमेरिकी दूतावास ने साेमवार को यह जानकारी दी। यह हादसा शनिवार देर रात में हुआ।
यह भी पढ़ें |
चीन में नाव पलटने से छह की मौत, 12 लापता
बहमियन बलों और अमेरिकी तटरक्षक गार्ड ने तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले दूतावास ने बताया था कि इस घटना में 17 प्रवासियों की मौत हो गयी है। दूतावास ने ट्वीट किया, “इस हादसे में 28 लोग मारे गये है ओर 17 को बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें |
बिहार में नाव पलटने से दो लोगों की नदी में डूबकर मौत, पांच लापता
खबरों के मुताबिक हादसे में जो प्रवासी बचे हैं वह अभी पुलिस हिरासत में हैं। बहामास सेना ने दावा किया कि यह अमेरिकी छोटा जहाज हो सकता है जिसे मानव तस्करी के लिए प्रयोग लाया गया होगा। सेना ने यह भी बताया कि इस वर्ष तस्करी की चार घटनाओं में हैती के कम से कम 300 नागरिकों को पकड़ा गया है। (वार्ता)