भोपाल में आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेंगे 30 देश, जानिये इस प्रतियोगिता की खास बातें

डीएन ब्यूरो

ओलंपिक पदक विजेताओं और विश्व चैम्पियन सहित दुनिया के कुछ निशानेबाज यहां 20 से 27 मार्च तक चलने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल में हिस्सा लेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेंगे 30 देशों के शीर्ष निशानेबाज
आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेंगे 30 देशों के शीर्ष निशानेबाज


भोपाल: ओलंपिक पदक विजेताओं और विश्व चैम्पियन सहित दुनिया के कुछ निशानेबाज यहां 20 से 27 मार्च तक चलने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल में हिस्सा लेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस विश्व कप में 198 निशानेबाज शीर्ष स्थान हासिल करने के लिये प्रतिस्पर्धा करेंगे जिसमें भारत और चीन का सबसे बड़ा 37-37 निशानेबाजों का दल है।

विश्व कप में डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, कोरिया, फ्रांस और जर्मनी के निशानेबाजों के अच्छा प्रदर्शन दिखाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | पिस्टल दान: ओलंपिक में गोल्ड दिलाने वाली पिस्टल सौरभ चौधरी ने कर दी दान

करीब 30 देशों में से काफी के निशानेबाज यहां पहुंच चुके हैं जबकि कुछ के सोमवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।

पांच दिन तक चलने वाले विश्व कप में कुल 10 फाइनल होंगे जो सभी ओलंपिक स्पर्धा हैं।

चीन के लियू जिनयाओ और लु काईमान क्रमश: पुरूष और महिला विश्व चैम्पियन हैं।

यह भी पढ़ें | निशानेबाज श्रियांका साडंगी ने चौथे स्थान पर रहकर भी हासिल कियाओलंपिक कोटा

वहीं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के हाल में चुने गये अध्यक्ष लुसियानो रोसी भी विश्व कप के दौरान मौजूद होंगे।










संबंधित समाचार