317, सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल की मतदाताओं से ये अपील हुई सोशल मीडिया पर वायरल

डीएन ब्यूरो

मतदान शुरु होने में महज आज रात का समय बाकी रह गया है। इस बीच विरोधियों से काफी आगे निकल चुके 317, सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने एक वीडियो संदेश मतदाताओ के नाम जारी किया है, इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि यदि जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे वर्तमान भाजपा विधायक के आतंक से क्षेत्र को मुक्ति दिलायेंगे और उनके एक-एक उत्पीड़न का हिसाब किया जायेगा। पूरी खबर:



महराजगंज: जनपद में मतदान शुरु होने में महज चंद घंटे शेष रह गये हैं। इस बीच विरोधियों से काफी आगे निकल चुके 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दमदार प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सिसवा की सुधी जनता, मतदाताओं और अपने चाहने वालों के नाम आज सुबह एक वीडियो संदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में अखिलेश यादव की ऐतिहासिक जनसभा, जानिये संबोधन की खास बातें

अपनी ईमानदार और अनुशासित छवि को लेकर जनता में लोकप्रिय सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने इस वीडियो में कहा है कि यदि जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे वर्तमान भाजपा विधायक के आतंक से क्षेत्र को मुक्ति दिलायेंगे और उनसे एक-एक उत्पीड़न का हिसाब लिया जायेगा। सिसवा की जनता की सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य रहा है, जिसे वे चुनाव जीतकर पूरा करेंगे। 

यह भी पढ़ें: सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल का अखिलेश यादव के मंच पर ऐतिहासिक संबोधन, निचलौल की धरती हुई विशाल रैली में दिखी सिसवा की सियासी बहार, जनता ने लगाये जयकारे

इस वीडियो में सुशील कुमार टिबड़ेवाल सिसवा की जनता को सादर नमन करते हुए कहते हैं “मैं सुशील टिबड़ेवाल, 317 विधानसभा की मिट्टी का लाल आप सभी बंधुओं और मतदाताओं से हमारी अपील है कि आप लोग कल होने वाले मतदान में, जिसमें कुछ ही घंटे शेष रहे गये हैं, पूरे उत्साह और जोश के साथ हमें साइकिल निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं, जिससे इस विधानसभा में पिछले विधायक द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर किये गये लूटपाट, उत्पीड़न आदि का भी जबाब दिया जा सके”।

यह भी पढ़ें | सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने किया दो दर्जनों से अधिक गावों का दौरा, कई जगहों पर लगे जयकारे, लोगों ने दिया जीत का आशीर्वाद

यह भी पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर में पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने टेका माथा, अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जिताने के लिये की प्रार्थना

सुशील कुमार टिबड़ेवाल आगे कहते हैं “मैं इस विधानसभा का जो भी कार्य बाकी है, उन सभी कार्यों को पूरा कराऊंगा। सबसे पहला काम होगा, सिसवा विधानसभा के नागरिकों के मान-सम्मान की रक्षा करना।”

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के रोड शो ने मचाया सिसवा विधानसभा सीट पर तहलका, जीता नौजवानों का दिल, कहा- सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल को जीताया तो दोबारा आऊंगा पूरे इलाके में

सिसवा विधानसभा सीट से लोकप्रिय और दमदार प्रत्याशी के रूप में सुशील कुमार टिबड़ेवाल जनता का आश्वस्त करते हुए आगे कहते हैं “यदि सिसवा की महान जनता ने मुझे विधायक चुना तो कोई भी सरकार अधिकारी आपका उत्पीड़न नहीं कर सकेगा। आप मुझे फोन करेंगे तो उनका हिसाब-किताब मैं करूंगा।”

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सपा को धोखा देकर सिसवा विधानसभा से निर्दल चुनाव लड़ रहे राकेश कुमार मिश्रा उर्फ़ आरके मिश्रा को समाजवादी पार्टी से किया गया निष्कासित

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: सपा को धोखा देकर सिसवा विधानसभा से निर्दल चुनाव लड़ रहे राकेश कुमार मिश्रा उर्फ़ आरके मिश्रा को समाजवादी पार्टी से किया गया निष्कासित

सुशील कुमार टिबड़ेवाल वोटरों से अपील करते हुए कहते हैं कि “ मतदान करते समय जनता और समर्थक पूरी सतर्कता रखें, ईवीएम मशीन ठीक कार्य कर रही है या नहीं?, मतदान ठीक तरीके से हो रहा है या नहीं? ईवीएम मशीन पर मेरा क्रमांक मेरा क्रमांक-4 है, जिस पर साइकिल निशान बना हुआ है और मेरा नाम भी लिखा हुआ है। आप 4 नंबर साइकिल निशान पर बटन दबाएं, इसमें तनिक भी संकोच न करें"।

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर: प्रेमसागर पटेल से नाराज होकर सिसवा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन जगदीश जायसवाल ने दिया भाजपा से इस्तीफ़ा

सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि इस समय एक-एक वोट का महत्व है। आपके वोट से हम विजयी होंगे। सिसवा की जनता को प्रणाम, आभार और धन्यवाद।”










संबंधित समाचार