‘लाइक’ करने के नाम पर कैसे हुआ 3,700 करोड़ का घोटाला?

डीएन ब्यूरो

लोगों को झांसा देकर करीब 3,700 करोड़ का घोटाला किया

अनुभव मित्तल
अनुभव मित्तल


नोएडा। सोशल मीडिया का जमाना है तो धोखाधड़ी करने वालों की जमात यहां भी उग आई. ‘घर बैठकर कम समय में पैसे कमाइए’ कुछ इसी तरह के सपने बताकर उसे बेचने का काम किया ‘एब्लेज इंफो सॉल्यूशंस’ नाम की कंपनी ने और इसमें फंसने वालों की तादाद हजारों में नहीं बल्कि साढ़े 6 लाख के ऊपर है।

नोएडा स्थित इस कंपनी के ऊपर आरोप है कि उसने लोगों को झांसा देकर करीब 3,700 करोड़ का घोटाला किया है। कंपनी के निदेशक और मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ज्यादा जानकारी देते हुए यूपी एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कंपनी के पास से करीब ढाई सौ पासपोर्ट जब्त किए गए हैं, जो कंपनी के लोगों के हो सकते हैं। साथ ही 525 करोड़ रुपए भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें | लाइक घोटाले में अब तक बरामद रकम बढ़कर 600 करोड़ से ज्यादा हुई

पाठक ने बताया, करीब 3,200 करोड़ रुपए का हमें पता करना है। इस जांच में एसटीएफ के साथ आईटी, सर्विस टैक्स, कॉर्पोरेट मंत्रालय, आरबीआई और सेबी के अधिकारी भी शामिल हैं।

कैसे चलता था घोटाले का पूरा कारोबार?

कंपनी अपनी वेबसाइट ‘सोशल ट्रेड’ में निवेश करने वालों को 5,750 रुपए से लेकर 57,500 रुपए तक का प्लान देती थी। बदले में निवेशकों को हर रोज प्लान के हिसाब से 10 से 125 वेब लिंक मिलते थे। उन लिंक्स पर क्लिक करना होता था. जिस पर वेब पेज खुलता था। कंपनी हर क्लिक के 5 रुपए देती थी। भुगतान शुरूआत में रोज होता था, जिसे बाद में साप्ताहिक कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 

‘सोशल ट्रेड’ वेब पेज फेसबुक, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों के होते थे। कंपनी ने निवेशकों को बताया कि ये कंपनियां सोशल ट्रेड को क्लिक करवाने का पैसा देती हैं। फिलहाल कंपनी की साइट को बंद कर दिया गया है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कंपनी दावा करती थी कि लिंक विज्ञापनदाता से समझौता होने के बाद भेजा गया, जबकि ऐसा नहीं था। इसमें कोई विज्ञापनदाता कंपनी शामिल नहीं थी। सभी लिंक फर्जी हुआ करते थे। कंपनी सिर्फ पैसा बनाने के लिए लोगों से मल्टी लेवल मार्केटिंग करवा रही थी और अपने खाते भर रही थी।










संबंधित समाचार