कानपुर: हवाला रैकेट का भंडाफोड़, कारोबारी से 4.33 करोड़ रुपये बरामद

डीएन संवाददाता

कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने छापामारी कर एक सुपारी कारोबारी से लगभग 4 करोड़ 33 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस का कहना है कि बरामद रकम अवैध हवाला कारोबार का हिस्सा है।

सुपारी कारोबारी के पास से बरामद रूपये
सुपारी कारोबारी के पास से बरामद रूपये


कानपुर: कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयागंज स्थित एक बिल्डिंग में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जहाँ पुलिस ने छापेमारी कर एक सुपारी कारोबारी के पास से लगभग 4 करोड़ 33 लाख रुपए बरामद किए। जानकारी के मुताबिक इन पैसों का उपयोग राष्ट्र विरोधी कार्यों के लिए किया जाना था। पुलिस कहना है कि कारोबारी से बरामद रकम हवाला का पैसा है और एक संगठित गिरोह इस हवाला रैकेट का संचालन करता है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे हवाला रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

रकम की नहीं कोई भी रसीद

यह भी पढ़ें | कानपुर: डीआईजी सोनिया सिंह दिखीं एक्शन में, चकेरी थाने का किया औचक निरीक्षण

एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा के मुताबिक सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि के ब्लॉक किदवई नगर निवासी विवेक कुमार अग्रवाल की नयागंज स्थित किशन बिल्डिंग में अग्रवाल ट्रेडर्स के नाम से फर्म है, जहां हवाला का पैसा आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम नयागंज स्थित विवेक के ऑफिस पहुंचकर छापेमारी की, जहां पुलिस ने लगभग 4 करोड़ 33 लाख रुपये नगद बरामद किए। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी। इनकम टैक्स ने इस रकम को अपने कब्जे में ले लिया है।

व्यवसायी विवेक के मुताबिक यह उनका पैसा है और उन्होंने इसे बैंक में जमा करने के लिए रखा था। इतनी बड़ी रकम एक साथ रखे होने के सवाल का जवाब देते हुए व्यापारी ने कहा कि सुपारी का व्यापार चलता है, यह पैसा उसी व्यापार का है। व्यवसायी ने कहा कि मेरे पास इसके पूरे कागज़ है, लेकिन करीब 1 घण्टे बीत जाने के बाद भी व्यवसायी कोई भी कागज़ या दस्तावेज इस रकम से सबंधित नही दिखा सका। 

यह भी पढ़ें | छठी मंजिल से कूदकर मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर ने की आत्महत्या

देश विरोधी गतिविधियों की थी सूचना

एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि देश विरोधी गतिविधियों की सूचना पर यह छापेमारी की गई है। राजस्थान से आए लोग रुपये गिनते थे और रुपए रखने का काम अग्रवाल ट्रेडिंग में होता था। 
 










संबंधित समाचार