कानपुर: 5 मरीजों की मौत के मामले में मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही उजागर

डीएन ब्यूरो

कानपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू का एसी फेल होने से 24 घंटे के अंदर 5 मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना से अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

AC फेल होने से 5 की मौत
AC फेल होने से 5 की मौत


कानपुर: मेडिकल कॉलेज में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कानपुर के हैलट अस्पताल में आईसीयू वार्ड का एसी खराब होने से  24 घंटे के अंदर 5 मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई है। 

यह भी पढ़ें: कानपुर: आईजी आलोक सिंह ने किया यूनाइटेड बैंक लूट का खुलासा, सोना-चांदी व नकदी बरामद, 11 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति ने महिलाओं को लेकर चलाई जा रही केंद्र सरकार की नीतियों को बताया बेहतर

आरोप है कि पिछले 5 दिन से आईसीयू के दोनों एसी प्लांट काम नहीं कर रहे थे और बार-बार शिकायत के बाद भी डॉक्टर्स ने ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया।इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का दावा है कि आईसीयू में मरने वाले लोग पहले से ही सीरियस थे। उन्होंने कहा कि आइसीयू में मरीजों की मौत एसी फेल होने की वजह से नहीं हुई है, यहां गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज भर्ती होते हैं। 

यह भी पढ़ें: कानपुर: छापेमारी के दौरान 96 करोड़ 62 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद, 16 लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | कानपुर: आईसीयू में युवती के साथ रेप के विरोध में गुस्साई जनता ने प्रदर्शन कर की तोड़फोड़

एसी खराब होने से 5 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद डीएम कानपुर ने आनन-फानन में आईसीयू में दो पावर एसी लगवाए। दरअसल एसी नहीं चलने की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से लोगों की जान का खतरा रहता है। 










संबंधित समाचार