Uttar Pradesh: दूरसंचार के 40 बीटीएस की बत्ती गुल
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में करोड़ों के बिजली बकाये के चलते दूरसंचार विभाग के 40 बीटीएस केन्द्रों की बत्ती गुल कर दी गयी है जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में करोड़ों के बिजली बकाये के चलते दूरसंचार विभाग के 40 बीटीएस केन्द्रों की बत्ती गुल कर दी गयी है जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
यूपी विधानसभा उपचुनाव: हमीरपुर में 23 को होगा मतदान, देखें कब आएगा परिणाम
यह भी पढ़ें: सिसवा विधायक ने विधानसभा में लगाई दहाड़, उठाए जनता की परेशानियों का मुद्दा
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बड़े-बड़े बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन
दूर संचार विभाग के जिला प्रबंधक राममूर्ति बर्मा ने बताया कि निजी मोबाइल कंपनियों के फैलते संजाल व सरकार की उपेक्षा के चलते दूर संचार विभाग के हालात दिनो दिन खराब होते जा रहे है। दो साल से शासन से कार्यालय के लिये जनरेटर संचालित करने के लिये ईधन का ब़जट नही दिया गया है। बिजली गुल होने के बाद जब तक बैटरी साथ देती है तब तक काम चलता है इसके बाद पूरा सिस्टम जवाब देने लगता है। (वार्ता)