हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नये मामले, दो मरीजों की मौत
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नये मामले सामने आये जबकि कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नये मामले सामने आये जबकि कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस घातक वायरस के कारण 4,206 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, जानिए क्या है ताजा स्थिति
अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 1,863 मरीज उपचाराधीन हैं।
बढ़ते मामलों के मद्देनजर, राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों के अस्पतालों में पूर्वाभ्यास किया है जबकि सोलन जिले के कंडाघाट में स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल की निगरानी में पूर्वाभ्यास किया गया।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 258 नए मामले, तीन मरीजों की मौत