इस फेमस रिटेल लिमिटेड के अधिग्रहण की बोली की लिस्ट में शामिल हुई 48 कंपनियां
कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए पात्र संभावित समाधान आवेदकों की अंतिम सूची में 48 कंपनियों को शामिल किया गया है। इनमें रिलायंस रिटेल, जिंदल पावर लिमिटेड और अडाणी समूह शामिल हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए पात्र संभावित समाधान आवेदकों की अंतिम सूची में 48 कंपनियों को शामिल किया गया है। इनमें रिलायंस रिटेल, जिंदल पावर लिमिटेड और अडाणी समूह शामिल हैं।
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के समाधान पेशेवर ने सोमवार को ‘पात्र संभावित समाधान आवेदकों’ की अंतिम सूची जारी की।
यह भी पढ़ें |
शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी नेक्स्टवेव ने वित्तपोषण दौर में जुटाए 3.3 करोड़ डॉलर
एफआरएल के समाधान पेशेवर ने 10 अप्रैल को 49 कंपनियों की सूची तैयार की थी। एफआरएल के ऋणदाताओं को परिसंपत्तियों को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर ताजा बोली मंगाने का फैसला किया था। इसके बाद इन 49 कंपनियों ने अपने रुचि पत्र (ईओआई) सौंपे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ईओआई जमा करने वाली अन्य कंपनियों में डब्ल्यूएचस्मिथ ट्रैवल लिमिटेड, सहारा एंटरप्राइजेज, सेंचुरी कॉपर कॉरपोरेशन, ग्रीनटेक वर्ल्डवाइड, हर्षवर्धन रेड्डी, जे सी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पिनेकल एयर प्राइवेट लिमिटेड और यूनिवर्सल एसोसिएट्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
इस बायोप्रोसेसिग इंजीनियरिंग कंपनी में इंवेस्ट करेंगी सिडबी वेंचर कैपिटल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने इस महीने की शुरुआत में एफआरएल की समाधान प्रक्रिया को 90 दिन का विस्तार देते हुए इसे 15 जुलाई, 2023 तक पूरा करने को कहा था।