5 करोड़ लोगों ने देखा 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' का ट्रेलर
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' के ट्रेलर को इसके रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर पांच करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। यह किसी भी भारतीय फिल्म का सर्वाधिक देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को चार भाषाओं- हिन्दी, तमिल, तेलुगू व मलयालम में जारी किया गया।
चेन्नई: बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' के ट्रेलर को इसके रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर पांच करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। यह किसी भी भारतीय फिल्म का सर्वाधिक देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को चार भाषाओं- हिन्दी, तमिल, तेलुगू व मलयालम में जारी किया गया।
यह भी पढ़ें |
1000 स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज हुई बाहुबली पार्ट-1
फिल्म का हिंदी संस्करण जारी करने वाले फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर। पांच करोड़ लोगों ने देखा। 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन'।"
यह भी पढ़ें |
राजामौली: आईमेक्स प्रारूप में रिलीज से बढ़ जाएगा 'बाहुबली-2' का स्तर
फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को अपनी रिलीज से कुछ घंटों पहले ही लीक हो गया था। इसके बावजूद इसे उक्त चारों भाषाओं में आधिकारिक तौर पर जारी किया गया। इसके कुछ देर बाद ही यह ऑनलाइन वायरल हो गया।
एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म में तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। (आईएएनएस)