Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, जिरीबाम में 5 लोगों की मौत
मणिपुर में कुछ दिनों बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। जिरीबाम में फायरिंग में शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
इंफाल: मणिपुर की शांत वादियां पिछले एक साल से हिंसा (Violence) की चपेट में है। यहां हिंसा और तनाव को खत्म करने के प्रयासों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कुछ दिनों के बाद शनिवार को मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर अचानक हिंसा भड़क उठी है। यहां दो समूहों में गोलीबारी (Firing) की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मणिपुर के जिरीबाम (Jiribam) में हथियारबंद समूहों के बीच शनिवार सुबह गोलीबारी हुई। हिंसा की इस ताजा घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना को बढ़ने से रोकने के लिये पुलिस (Police) और सुरक्षा बलों फिर एक बार मोर्चा संभाल लिया है।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा, उग्रवादियों ने तीन लोगों की हत्या की, गोली मारने के बाद तलवार से हमला
सोते समय गोली मारकर हत्या
ताजा हिंसा की घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के एक व्यक्ति की सोते समय गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। इस घटना को बाद दूसरे और विरोधी समूहों ने हथियार उठा लिये और गोलीबारी की। विरोधी समूह के लोगों की फायरिंग में 4 अन्य लोग मारे गए।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: उग्रवादियों ने इस गांव में मचाया बवाल, 2 की मौत