Farmer Protest: 4 फसलों की MSP पर 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट, चंडीगढ़ में किसानों के सामने सरकार ने रखा प्रस्ताव, जानें क्या कुछ हुआ
केंद्रीय मंत्री पीषूय गोयल ने किसान नेताओं के साथ वार्ता समाप्त होने के बाद रविवार देर रात कहा कि सरकार ने सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नाफेड को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर दालें खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंड़ीगढ़: केंद्रीय मंत्री पीषूय गोयल ने किसान नेताओं के साथ वार्ता समाप्त होने के बाद रविवार देर रात कहा कि सरकार ने सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नाफेड को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर दालें खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा एमएसपी पर कपास की फसल खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Farmer Protest: केंद्रीय मंत्रियों के साथ चौथे दौर की बातचीत के बाद भी शंभू बॉर्डर पर किसान डटे
यह भी पढ़ें: खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में झड़प, कई घायल
यह बैठक ऐसे वक्त हुई है, जब हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनौरी में डटे हुए हैं तथा किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं
यह भी पढ़ें |
हरियाणा में CM नायब सैनी ने किसानों के लिये किया बड़ा ऐलान, जानिये MSP से जुड़ी ये घोषणा