भूकंप के झटकों से दहला जापान, 3 की मौत, बुलेट ट्रेन बंद
पश्चिमी जापान के ओसाका प्रांत में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के झटकों से 3 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली: पश्चिमी जापान के ओसाका में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी है। भूकंप के झटकों से काफी नुकसान पहुंचा है और कई लोगों के घायल और मारे जाने की आशंका है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने जापान में इस तरह किया सफर, जानिये उनका 5 दिवसीय कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि अभी तक इस भूंकप के झटकों से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि तकरीबन 50 लोग घायल हो गये हैं। उसके साथ ही पूरे शहर में बिजली गुल हो गई है और ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है। खबरों के मुताबिक मृतकों में 9 साल की बच्ची और दो पुरूष शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने जापान में बुलेट ट्रेन में की 500 किमी की यात्रा, जानिये उनके इस रोचक सफर के बारे में
कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 7.58 बजे महसूस किए गए। भूकंप के कारण कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं तो कहीं-कहीं दीवारें भी ढह गईं।