नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों से गायब हुए जड़ी-बूटी एकत्र कर रहे 6 लोग

डीएन ब्यूरो

नेपाल में दूर-दराज के दो पर्वतीय क्षेत्रों में हिमस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित कम से कम छह लोग लापता हो गये। ये सभी एक बेशकीमती जड़ी-बूटी को एकत्र कर रहे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


काठमांडू: नेपाल में दूर-दराज के दो पर्वतीय क्षेत्रों में हिमस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित कम से कम छह लोग लापता हो गये। ये सभी एक बेशकीमती जड़ी-बूटी को एकत्र कर रहे थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यारशागुम्बा जड़ी-बूटी को जीवन रक्षक और यौन शक्ति बढ़ाने वाली माना जाता है। यह कैटरपिलर कवक के रूप में भी जानी जाती है और यह हिमालय के ऊंचे स्थानों पर पाई जाती है।

दार्चुला जिले के पर्वतीय क्षेत्र में मंगलवार को हुए हिमस्खलन की एक घटना में 12 लोग बर्फ के नीचे दब गये, जिन्होंने जड़ी-बूटी एकत्र करने के लिए तंबू लगा रखे थे। इनमें से सात लोगों को सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से जीवित बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भारत से नेपाल भाग रहे विदेशी को इमीग्रेशन विभाग ने पकड़ा

पुलिस के मुताबिक, एक महिला सहित पांच लोगों का बुधवार दोपहर तक कोई अता-पता नहीं चल सका।

पुलिस उपाधीक्षक ईश्वरी दत्त भट्ट के हवाले से ‘द हिमालयन टाइम्स’ अखबार की खबर में कहा गया है कि 25 सुरक्षाकर्मियों का एक दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, यारशागुम्बा एकत्र करते समय 32 वर्षीय एक महिला हिमस्खलन की चपेट में आने पर लापता हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सोनौली बॉर्डर से 2 करोड़ के ड्रग्‍स के साथ तस्‍कर को SSB और पुलिस ने पकड़ा

इस जड़ी-बूटी की नेपाली और अंतराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है।










संबंधित समाचार